📍फतेहाबाद में स्कूल बंदी के फैसले से आक्रोशित आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने श्याम नगर खटीक की मढैया से नदोता तक बच्चों के साथ पैदल मार्च कर जताया विरोध

  • आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह का बच्चों के साथ पैदल मार्च।
  • यूपी सरकार के 27,000 स्कूलों को बंद करने के फैसले का विरोध।
  • ग्रामीणों ने उठाया सवाल – दान की गई स्कूल की जमीन का होगा क्या?
  • विरोध में शामिल हुए AAP के वरिष्ठ नेता और स्थानीय लोग।

रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा। उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों के मर्जर के खिलाफ सियासत गरमा गई है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम श्याम नगर खटीक की मढैया से प्राथमिक विद्यालय नदोता तक स्कूली बच्चों के साथ पैदल मार्च किया।

संजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “27,000 स्कूलों को बंद करने की योजना गरीब बच्चों के भविष्य को अंधकार में धकेलने वाला कदम है। अब तक 5,000 स्कूल बंद किए जा चुके हैं। इससे बच्चों को पढ़ाई के लिए अपने गांव से 2-3 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा, जो बहुत गलत है।”

इस मार्च में आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। विरोध प्रदर्शन के दौरान जोरदार सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए।

ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्कूल को मर्ज किया जा रहा है, उसकी जमीन खेमचरण नामक व्यक्ति द्वारा दान की गई थी। अब सवाल यह है कि स्कूल के बंद होने के बाद वह जमीन किसके कब्जे में जाएगी?

संजय सिंह के साथ इस विरोध प्रदर्शन में सिद्धार्थ चतुर्वेदी (जिला अध्यक्ष), कपिल बाजपेई (पूर्व जिला अध्यक्ष), मोहम्मद सिद्दीकी, यति नंदन आर्य, मोहित, योगेश उपाध्याय, राम सेवक (महानगर उपाध्यक्ष), प्रताप सिंह, मुलायम सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अगर स्कूल बंद करने की प्रक्रिया नहीं रोकी गई तो यह आंदोलन और तेज़ होगा।

_________________

    error: Content is protected !!
    Exit mobile version