🔴 “मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए!” – आगरा में आम आदमी पार्टी का गरजता विरोध प्रदर्शन
रिपोर्ट 🔹इस्माइल खान
आगरा/यूपी। “शिक्षा के मंदिर के सामने नशे का अड्डा?”
आम आदमी पार्टी ने आज आगरा में एक ऐसा सवाल खड़ा कर दिया जिससे पूरे प्रशासन की नींव हिल गई!
मंगलवार को आगरा महानगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उस वक्त सड़क को रणभूमि बना डाला जब यह सामने आया कि विद्यालय के गेट के सामने ही शराब की दुकान खोल दी गई है। नारे गूंजे – “शराब हटाओ, स्कूल बचाओ!”
सड़क पर उतरे आप नेता – विरोध की ज्वाला धधकी!
महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा –
“ये दुकानें सरकार के नियमों के खिलाफ खोली गई हैं। अगर ऐसे ही स्कूलों के सामने शराब बेची जाती रही, तो बच्चों का भविष्य कौन बचाएगा?”
वरिष्ठ नेता कपिल बाजपेई ने तो साफ कह दिया –
“छात्राएं डरी हुई हैं, शराबी सड़क पर छेड़छाड़ कर रहे हैं और प्रशासन सो रहा है! क्या किसी बड़े हादसे का इंतज़ार हो रहा है?”
कानून की बात, कोर्ट की चेतावनी!
एडवोकेट अश्वनी शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ने एलान किया –
“अगर ये दुकानें तुरंत बंद नहीं की गईं, तो आम आदमी पार्टी कोर्ट की चौखट तक जाएगी। ये सिर्फ आंदोलन नहीं, कानूनी युद्ध होगा!”
प्रदेश सचिव कृष्ण गोपाल उपाध्याय ने शराब की दुकानों की दूरी की पैमाइश करते हुए बताया –
👉 स्कूल से दूरी सिर्फ 30 मीटर, जबकि नियम है 100 मीटर!
👉 मंदिर से भी दूरी महज़ 10 मीटर, जबकि होनी चाहिए 50 मीटर!
👉 “ये सिर्फ दुकानें नहीं, बच्चों के भविष्य के खिलाफ साजिश है!”
आम आदमी पार्टी की चेतावनी – अब आर-पार की लड़ाई होगी!
आम आदमी पार्टी ने ऐलान कर दिया है –
> “अगर नियमविरुद्ध दुकानों को बंद नहीं किया गया, तो होगा बड़ा आंदोलन। हर दुकान की जांच होगी – और नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा!”
प्रमुख नेता रहे मौजूद:
कपिल बाजपेई, दिलीप बंसल, मुरली बाबा, कृष्ण गोपाल उपाध्याय, अश्वनी शर्मा (एडवोकेट), बिट्टू पंडित, आसिफ नवाब, इरफान सैफी, आशीष गौतम, मनोज, रामसेवक धाकरे, गोपाल भाई सहित भारी संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे।
—