जिला नजर – संवाददाता
फतेहाबाद/आगरा। निबोहरा थाना क्षेत्र के ग्राम ठिपुरी लालपुरा से आगरा के रास्ते पंजाब जा रहे एक युवक को फतेहाबाद आगरा रोड के बीच में टेंपो में जहर खुरान गैंग के सदस्यों ने नशीला तरल पदार्थ पिला दिया । जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। बाद में उससे पैसे लूट कर उसे खंदी में फेंक कर भाग गए ।
पीड़ित द्वारा अर्धवेहोशी की अवस्था में इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे उपचार के लिए फतेहाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निबोहरा थाना क्षेत्र के ग्राम ठिपुरी लालपुरा निवासी बबलू पुत्र हरिप्रसाद किसी काम से पंजाब जा रहा था। जिसके लिए उसे आगरा से ट्रेन पकड़नी थी । रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे वह फतेहाबाद से टेंपो में बैठकर आगरा के लिए रवाना हुआ। एक टेंपो चालक ने गैस खत्म होने की बात कह कर उसे उतार दिया। बाद में वह बाजिद पुर से दूसरे टेंपो में बैठा । टेंपो में पहले से ही तीन लोग बैठे थे । उन्होंने जबरन बबलू को नशीला तरफ पदार्थ पिला दिया। नशीला पदार्थ पिलाने से पहले बबलू ने बदमाशों से हाथापाई भी की । परंतु बदमाश उसे खंदी में फेंक कर उससे ₹5000 लूटकर ले गए।
अर्ध बेहोशी की अवस्था में बबलू ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बबलू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।