फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद बाह रोड पर एक सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया। यह घटना आवारा गोवंश को बचाने के प्रयास में हुई, जब एक कार विद्युत पोल से टकरा गई। घायल युवक को फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, पिढोरा के ग्राम दिलईपुरा निवासी जयकुमार पुत्र महेश चंद्र अपनी कार से बाह से फतेहाबाद की ओर आ रहे थे। फतेहाबाद बाह रोड पर ग्राम अरनौटा के पास अचानक एक आवारा गोवंश कार के सामने आ गया।
गोवंश को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से जा टकराई।
इस टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक जयकुमार घायल हो गए। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल जयकुमार को फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
🔹 संवाददाता-सुशील गुप्ता





