भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कृषि अधिकारियों और विशेषज्ञों की मौजूदगी में हुआ आयोजन

रिपोर्ट🔹 दिलशाद समीर

फतेहपुर सीकरी/आगरा। जनपद आगरा से लगभग 55 कृषकों का दल आत्मा योजनांतर्गत अंतर्राज्यीय भ्रमण पर रवाना हुआ है। ये किसान प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल एग्रीकल्चर समिट (21 से 23 जून 2025) में भाग लेने जा रहे हैं।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, डा॰ रामनिवास भारतीय, संयुक्त कृषि निदेशक संतोष कुमार सविता, नीरज कटियार (उप निदेशक – भू॰स॰) और मुकेश कुमार (उप कृषि निदेशक – आगरा) ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया।

कार्यक्रम स्थल पर कृषि विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे, जिनमें अनिरुद्ध माधव, रिंकू सक्सेना, शलभ सिसोदिया, अजीत कुमार सिंह, अमित कुमार, एवं सचिदानंद दुबे प्रमुख रूप से शामिल रहे।

इस अन्तर्राज्यीय भ्रमण का उद्देश्य कृषकों को आधुनिक कृषि तकनीकों, नवाचारों एवं अंतर्राष्ट्रीय कृषि बाजार की जानकारी देना है, जिससे वे अपनी उपज और उत्पादन क्षमता को वैश्विक मानकों पर ला सकें।




error: Content is protected !!
Exit mobile version