• 📌 मुख्य बिंदु:
  • ग्रामीणों की सतर्कता से चोरी की वारदात टली
  • पुलिस ने 24 घंटे के भीतर की त्वरित कार्रवाई
  • चोरी में प्रयुक्त नगदी भी बरामद

रिपोर्ट 🔹 दिलशाद समीर,


फतेहपुर सीकरी/आगरा।  फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में बीती रात चोरी के प्रयास में तीन युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

घटना नेशनल हाईवे के समीप मंडी गुड़ रेलवे फाटक की है, जहां पर एक स्थानीय दुकानदार सनी अग्रवाल का चाऊमीन, पेटीज़, गुटका आदि खाद्य सामग्री का खोखा लगा हुआ है।

क्या है मामला:

शुक्रवार देर रात लगभग 11 बजे, अछनेरा क्षेत्र के गांव कचोरा के निवासी तीन युवक—

  • भूरा पुत्र जुगलू,
  • कौशल किशोर पुत्र राजेश,
  • आकाश पुत्र देवेंद्र

खोखा तोड़कर चोरी की कोशिश कर रहे थे। उसी वक्त एक स्थानीय ग्रामीण की नज़र उन पर पड़ी और शोर मचाया गया। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की कार्यवाही:

सूचना मिलते ही फतेहपुर सीकरी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और तीनों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके पास से ₹2270 नगद बरामद किए। चोरी के प्रयास में शामिल होने के आरोप में तीनों को जेल भेज दिया गया है।


Exit mobile version