📍जिला नज़र के फेसबुक लाइव कार्यक्रम में कविताओं के संग हुआ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिनंदन
आगरा ।किसी व्यक्तित्व का जन्मदिन मात्र एक तिथि नहीं, उसकी तपस्या, साधना और सेवा के पलों का उत्सव होता है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवी प्रसाद गुप्ता के 76वें जन्मदिवस पर जिला नज़र ने एक ऐसी ही अविस्मरणीय सांस्कृतिक संध्या का साक्षात मंच सजाया, जो फेसबुक लाइव के माध्यम से शब्दों की सुरम्य गूंज बनकर साहित्यप्रेमियों के हृदय तक पहुँची।
इस जन्मदिन विशेष काव्य गोष्ठी का सूत्रधार बना जिला नज़र का समर्पित सम्पादकीय मंडल। गोष्ठी की परिकल्पना व संयोजन संपादक संत कुमार भारद्वाज द्वारा किया गया, जिनके विनम्र आग्रह पर वरिष्ठ साहित्यकार मा0 नरेंद्र शर्मा”नरेंद्र ” (अलीगढ़) जी ने अध्यक्षता की गरिमा निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में पधारे आ. देवी प्रसाद गुप्ता द्वारा माँ शारदे की वंदना से हुआ, जिसकी पवित्रता ने पूरे आयोजन को आध्यात्मिक ऊँचाई प्रदान की। तत्पश्चात मंच पर पधारे कवियों एवं साहित्यकारों का परिचय जिला नजर न्यूज़ नेटवर्क की उद्घोषिका बहन आ. रागनी गर्ग द्वारा कराया गया।
गोष्ठी में देश के विविध अंचलों से साहित्य के सुधी साधक जुड़े —
कार्यक्रम अध्यक्ष – नरेंद्र शर्मा “नरेंद्र” (अलीगढ ) वरिष्ठ साहित्यिकार एवं कवि!
विशिष्ट अतिथि -आ. राममूर्ति सिंह “अधीर” (लखनऊ) वरिष्ठ साहित्यिकार एवं कवि!
विशिष्ट अतिथि -आ. हरिनाथ शुक्ल “हरि” (सुल्तानपुर) वरिष्ठ साहित्यिकार, कवि एवं उत्कृष्ट मंच संचालक
विशिष्ट अतिथि -आ. सोहन लाल शर्मा “प्रेम” (डींग राज.) वरिष्ठ साहित्यिकार, कविविशिष्ट अतिथि -आ. रागिनी गर्ग “चुनमुन” (रामपुर) वरिष्ठ साहित्यिकार, कवयित्री एवं उद्घोषिका!
मंचासीन सभी रचनाकारों ने अपनी ओजस्वी वाणी से न केवल जन्मोत्सव को भावभीना अभिवादन दिया, अपितु सावन के सौंदर्य को भी काव्य में उतारा।
कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आ. शंकर देव तिवारी ने नन्हीं शनाया से केक कटवाकर भावनात्मक उल्लास का अद्भुत दृश्य रच दिया। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं समर्पित करते हुए आ. देवी प्रसाद गुप्ता जी के सामाजिक व साहित्यिक योगदान की सराहना की।
इस काव्यमयी रात्रि में एक-एक रचना मानो जन्मोत्सव की शुभकामनाओं की पुष्प वर्षा बन गई।
रागिनी गर्ग के माहिया, राममूर्ति सिंह अधीर जी का बधाई गीत और नरेंद्र शर्मा की आत्मविभोर कर देने वाली प्रस्तुति ने इस संध्या को अविस्मरणीय बना दिया। वहीं श्रेष्ठ मंच संचालक हरिनाथ शुक्ल जी ने अपनी रचनाओं से सभी को भावविभोर तो किया ही साथ मंच पर श्रोता के रुप में पधारे सभी श्रेष्ठ साहित्यिकारों व पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि आ. गुप्ता जी ने अपने उद्भोदन के साथ कार्यक्रम आयोजकों, मंचासीन साहित्यिकारों एवं उपस्थित श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन जिला नजर न्यूज़ नेटवर्क के संपादक संत कुमार भारद्वाज के हार्दिक शुभकामना संदेश के साथ कार्यक्रम अध्यक्ष जी घोषित किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री महेंद्र नाथ सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल कपूर, राष्ट्रीय सचिव नरेश सक्सेना,तथा मथुरा जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजनों ने भी ऑनलाइन मंच से जुड़कर श्री गुप्ता को जन्मदिन की मंगलकामनाएं अर्पित कीं।
यह संध्या साहित्य की भाषा में भावों का उत्सव थी – एक श्रद्धा-सिक्त सलामी एक कर्मशील जीवन के 76 वर्ष पूरे होने पर।
__________________
श्री देवी प्रसाद गुप्ता ( राष्ट्रीय अध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन )के जन्म दिवस पर बधाई गीत —
तन निर्मल, मन गंगाजल सा पावन है ,
रोम-रोम जिनका मथुरा-वृन्दावन है ।
जिनकी वाणी से बेला के सुमन झरें ,
जिनके हँसने से खिल जाता मधुवन है ।।
अंग-अंग जिनके अब भी तरुणाई है ।
जन्म दिवस पर उनको आज बधाई है ।।
तीन अगस्त ‘पचास’,दिवस था अति पावन ,
मात राजरानी ने जन्मे सुघड़ ललन ।
पूज्य पिताश्री जगन्नाथ जी हर्षित थे ,
छानी खुर्द गाँव का महक उठा आंगन ।।
सारे घर में सबने खुशी मनाई है ।
जन्म दिवस पर उनको आज बधाई है ।।
श्री देवीप्रसाद से गलियाँ लहक उठीं ,
फिर मौदहा चमन में कलियाँ महक उठीं ।
शिक्षित-दीक्षित होकर आप प्रवीण हुए ,
हुए विवाहित, घर में खुशियाँ चहक उठीं ।।
विजय, विनय सुत, बेटी जागृति पाई है ।
जन्म दिवस पर उनको आज बधाई है ।।
चार दशक तक ‘ पत्र जागरण ‘ काम किया ,
‘जय श्रमवान’ , ‘ बुंदेल बंधु ‘ में नाम किया ।
जुड़े ‘संघ’ से रहे , राष्ट्र-हित जेल गये ,
जन-जन के प्रिय रहे, नहीं विश्राम किया ।।
पत्रकारिता जग में कीर्ति कमाई है ।
जन्म दिवस पर उनको आज बधाई है ।।
‘आओ लौट चलें’ सामाजिक आंदोलन ,
कभी ‘पचासी पैसा ढूंढें ‘ उद्बोधन ।
‘एमरजेंसी – काल’ यातनाएं झेलीं ,
राम-काज में लगा दिया सारा जीवन ।।
मंदिर भव्य बना तब खुशी मनाई है ।
जन्म दिवस पर उनको आज बधाई है ।।
संपादक हैं आप ही ‘हरदौल वाणी’ के ,
सेवक सच्चे माँ हिन्दी कल्याणी के ।
ग्राम्य पत्रकारिता जगत के मुखिया हैं ,
शहद सरीखे शब्द आपकी वाणी के ।।
सत्य-धर्म की ध्वजा सदा फहराई है ।
जन्म दिवस पर उनको आज बधाई है ।।
मृदु भावों के धूप -दीप, रोली – चंदन ,
बार-बार श्रीमान् आपका है वंदन ।
सद्भावों के पुष्प हमारी थाली में ,
‘जिला नज़र परिवार’ कर रहा अभिनंदन ।।
हृदय – द्वार पर वंदनवार सजाई है ।
जन्म दिवस पर शत-शत बार बधाई है ।।
आप स्वस्थ-सानन्द रहें निज जीवन में ,
वर्ष शताधिक अलख जगाएं जन-जन में ।
सदा आप निष्पक्ष और निर्भीक रहें ,
राष्ट्र – प्रेम , सद्भाव जगाएं मधुवन में ।।
आज आपसे महक रही अँगनाई है ।
जन्म दिवस पर शत-शत बार बधाई है ।।
— नरेंद्र शर्मा ‘नरेंद्र’
अलीगढ़, यूपी
_________________
जन्मदिन- श्री देवी प्रसाद गुप्ता जी
*************************
विजय, विनय, जागृति सब आओ।
आरती कीजे, दीप जलाओ।।
शुभदिन लाया आज विधाता
जन्मदिवस यह पूज्य पिता का
बैठो पास, निहारो सम्मुख
इनके माथे तिलक रचाओ।
आदर और समादर दो आ
स्नेहाशीष आप सब लो आ
बरसे निशिदिन स्नेह मेह-सा
प्रभु से विनती करो, मनाओ।
विजय-विनय सर्वदा प्राण-सम
जागृति बिटिया नयनज्योति सम
असहज हों, असमर्थ पिता जब
थक जाएँ तो राह दिखाओ।
पत्रकारिता के संवाहक
लड़े सदा देने समुचित हक़
रहो सदा सानंद, निरामय
इस जीवन का शतक लगाओ।
आप ज्येष्ठ भ्राता सम मेरे
आज जुड़े संबंध घनेरे
रख देना तुम हाथ शीश पर
मैं बोलूँगा, ‘सब सुख पाओ।’
© राममूर्ति सिंह ‘अधीर’
_________________