फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद के प्राचीन सती मंदिर में आगामी 2 फरवरी 2026 को होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक बृहस्पतिवार शाम 4 बजे सती मंदिर परिसर में संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता और क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य विराट हिंदू सम्मेलन की व्यवस्थाओं की समीक्षा करना और जिम्मेदारियां बांटना था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने उपस्थित लोगों को सम्मेलन के उद्देश्यों और रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क करने और सम्मेलन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया, ताकि इसे एक विशाल आयोजन बनाया जा सके।
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र, जिला प्रचारक धर्मेंद्र जी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरिराज सिंह कुशवाहा, ऋषि उपाध्याय, डॉ. नेत्रपाल सिंह, नरेश धाकरे, राजकुमार पुंडीर, भाजपा नेता प. सोनू शर्मा, पशु हाट मालिक प. भानु शर्मा और राजेश कुशवाहा सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





