आगरा। ट्रांसयमुना थाना क्षेत्र के श्याम विहार में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते–होते टल गया, लेकिन आग ने भारी नुकसान कर दिया। पीड़ित सोनू यादव पुत्र दलवीर सिंह के घर में पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे गैस सिलेंडर अचानक लीक होने लगा।
घर में मौजूद छोटी बहू ने गैस की तेज गंध महसूस की और बाहर आकर शोर मचाया। उसके शोर मचाते ही परिवार के सदस्यों में खलबली मच गई । सभी ने मिलकर समर की मदद से सिलेंडर पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन गैस तेजी से फैलती गई और देखते ही देखते आग भड़क उठी।
कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। लपटें घर से निकलकर दुकान तक पहुंच गईं और दोनों जगह रखा सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोग भी घटनास्थल पर मदद के लिए दौड़े, लेकिन आग की तीव्रता के सामने सभी प्रयास नाकाम रहे। सूचना पर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग भी पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पीड़ित सोनू यादव के अनुसार इस हादसे में घर और दुकान का लगभग 20 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो गया है। परिवार इस अचानक हुई घटना से सदमे में है।





