फतेहाबाद/आगरा। रविवार को राधा अष्टमी के अवसर पर कस्बा के गणेश महोत्सव पंडालो में बृषभान की दुलारी और श्री कृष्णा प्यारी राधा रानी के जन्म उत्सव की धूम देखी गई।
गणेश महोत्सव पंडालो में राधा रानी की मनोहरी झांकियां सजाई गई और देर रात्रि तक भजन कीर्तन के आयोजन चलते रहे जिससे संपूर्ण कस्बा और गणेश महोत्सव पंडाल और घर-घर में गणपत बप्पा राधे राधे के जयकारे की घोष से गुंजमान हो रहे थे।
पुरानी गल्ला मंडी स्थित गणेश महोत्सव पंडाल में भक्तों द्वारा राधा कृष्ण की मनोहरी झांकियां सजाई गई और बच्चों के राधा कृष्ण स्वरूपों द्वारा जमकर नित्य किया गया।
इस अवसर पर देर रात्रि तक भजन कीर्तन के आयोजन चलते रहे इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया वहीं आरचना योगेश अनिबारिया के निवास पर इको फ्रेंडली मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है।
उनके निवास पर भी रोजाना गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है राधा अष्टमी के अवसर पर राधा कृष्ण के स्वरूप सजाए गए और महिलाओं ने भजन कीर्तन के आयोजन किया और प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर समाज सेवका रेनू अनबारिया ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने को इको फ्रेंडली मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा की स्थापना करनी चाहिए इससे यमुना में प्रतिमा विसर्जन के दौरान यमुना का जल दूषित ना हो यह ही नहीं फूल पत्ती आदि सामग्री को जमुना में ना बहयो।
इस दौरान मीना गुप्ता अर्चना गुप्ता राखी गुप्ता प्रीति गुप्ता सीमा गुप्ता सुनीता गुप्ता अंजू गुप्ता सुरभि गुप्ता मीना देवी ओमवती राधा गुप्ता आदि बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और रात्रि तक राधा रानी जन्म उत्सव पर बधाई गीत गाए गए।
वहीं राजपूत मोहल्ला स्थित नंदेश्वर महादेव मंदिर पर गणेश महोत्सव पंडाल में राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा राधा कृष्ण के मनोहरी स्वरूपों में सजाए गए जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली गई और आरती के बाद गणेश महोत्सव पंडाल देर रात्रि तक भजन कीर्तन का आयोजन चला बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चों ने भाग लिया।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता