फतेहाबाद/आगरा। अपर पुलिस आयुक्त आगरा रामबदन सिंह ने सोमवार को फतेहाबाद थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान फतेहाबाद थाने की निर्माण की जारही बिल्डिंग का निरीक्षण किया। तथा गुणवत्ता पूर्वक काम करने के निर्देश दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर पुलिस आयुक्त राम बदन  सिंह सोमवार दोपहर 2:00 बजे अचानक फतेहाबाद पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले फतेहाबाद थाने की निर्माणधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्वक काम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही समयवद्ध तरीके से काम करने की सलाह दी है।

इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय का निरीक्षण किया तथा अभिलेखों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं थाना परिसर में उन्होंने फतेहाबाद थाने के स्टाफ की एक बैठक ली। तथा उनकी समस्याएं सुनी।

पत्रकारों से बातचीत में अपर पुलिस आयुक्त ने कहा की फतेहाबाद थाने के निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के कर्मचारियों की समस्याएं सुनी हैं, तथा काम को बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने निर्माण धीन बिल्डिंग के कार्य को समय से तथा गुणवत्ता पूर्वक करने के निर्देश भी दिए हैं ।

इस दौरान इंस्पेक्टर फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार ,इंस्पेक्टर क्राइम राजवीर सिंह समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

Exit mobile version