कागारौल/आगरा। ताजनगरी आगरा के कागारौल गांव दिगरौता में दो दिवसीय राम जी राम बाबा का प्रसिद्ध मेला 7 व 8 नवम्बर को दिन शुक्रवार और शनिवार को लगेगा। मेले की तैयारी में दुकानदार जुटे हुए हैं, यहां दूरदराज से भक्तजन दर्शन करने आते हैं।
मेले में कैमरों से निगरानी रहेगी और पुलिस बल भी मुस्तैद रहता है,यह जानकारी ग्राम प्रधान सत्येन्द्र चौधरी ने दी।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल






