जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीती रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। जयपुर-अजमेर हाईवे पर सवारदा पुलिया के पास एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को एक केमिकल से भरे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक में रखे करीब 200 गैस सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे और देखते ही देखते हाईवे पर आग का समंदर फैल गया। इस भयावह विस्फोट में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 4 से 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

धमाके के बाद हाईवे पर मचा हाहाकार, आधा दर्जन वाहन खाक

टक्कर के बाद हुए विस्फोट से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। चंद ही मिनटों में आग की लपटें आसमान छूने लगीं और धमाकों की आवाजें कई किलोमीटर तक सुनाई दीं। विस्फोट के चलते हाईवे पर खड़े या गुजर रहे करीब आधा दर्जन वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई, लोग अपने वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए।

करीब दो घंटे तक जारी रहा विस्फोट का सिलसिला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 200 सिलेंडरों में से कई लगातार फटते रहे और उनके टुकड़े दूर खेतों तक जा गिरे। आग इतनी भयंकर थी कि लपटें 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थीं। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन आग पर काबू पाने में दो घंटे से ज्यादा का समय लग गया।

जिंदा जले व्यक्ति को बैग में भरकर ले जानी पड़ी लाश

दुर्घटना में जिंदा जलने वाला व्यक्ति केमिकल टैंकर की केबिन में मौजूद था और समय रहते बाहर नहीं निकल पाया। जबकि उसका साथी किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहा। मृतक का शव पूरी तरह झुलस गया था, जिसे पुलिस ने बैग में भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा मौके पर पहुंचे

हादसे की जानकारी मिलते ही राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।

20 किलोमीटर लंबा जाम, क्षेत्र खाली कराया गया

हादसे के बाद जयपुर-अजमेर हाईवे के दोनों ओर करीब 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों को खाली करवाया। घायलों को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में भी जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में सीएनजी टैंकर से हुए धमाके में कई लोगों की मौत हुई थी और 40 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए थे। अब एक बार फिर वैसा ही भयावह हादसा होने से लोग सहम गए हैं।

Exit mobile version