📍समाचार सार
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह एक खड़ी स्विफ्ट कार में पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद कंटेनर रेलिंग तोड़ते हुए सड़क के नीचे पलट गया। घायलों को सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट:🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। शनिवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा हो गया। एक्सप्रेस वे के किनारे खड़ी स्विफ्ट कार में पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने भीषण टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद कंटेनर रैलिंग तोड़ता हुआ सड़क के नीचे जा पलटा।
घटना सुबह करीब 4:30 बजे किलोमीटर 32 पर हुई। श्रीवस्ती से दिल्ली जा रही स्विफ्ट कार को चालक ने सड़क किनारे रोक दिया था। कार में तीन महिलाएं, चार बच्चे और तीन पुरुष सवार थे। इसी दौरान परिवार के एक बच्चे को शौच कराने के लिए गाड़ी रुकी हुई थी। तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित कंटेनर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार डिवाइडर से जा टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में महेश (पुत्र सुरेश), कैलाश, अंजली गुप्ता (पत्नी अमित) व अखंड प्रताप सिंह, निवासीगण भिनगा श्रीवस्ती, गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर डीपी तिवारी पुलिस बल और यूपीडा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया गया। वहीं कंटेनर चालक का संतुलन खोने से वाहन रेलिंग तोड़ता हुआ सड़क के नीचे पलट गया।

घायलों का इलाज जारी है और पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
—