रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद (आगरा)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महोबा से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस चालक को झपकी आने से आगे चल रहे ट्रक में जा भिड़ी। इस हादसे में करीब 18 यात्री घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने अस्पताल पहुंचाया।

घटना किलोमीटर 12+700 के पास हुई। हादसे के बाद बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस चालक बिजेंद्र पुत्र रामनरेश निवासी सोलेपुर, थाना अजीतमल, जिला औरैया ने बताया कि उसे झपकी लग गई थी, जिससे बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद चालक घबराकर मौके से भाग गया और पास के खेतों में छिप गया।

घायलों की सूची:

1. प्रदीप कुमार पुत्र रामकिशन, नगला तरखा, कानपुर
2. अजीतमल पुत्र दया
3. मातादीन पुत्र हरिदास, बासरीबजरी, महोबा
4. शोभा रानी पत्नी मातादीन, अशोक नगर
5. अनुज कुमार पुत्र उत्तम कुमार, चटखारी पोस्ट, महोबा
6. बहीदन पत्नी हुसैन अली, मसूकरा, हमीरपुर
7. रामसिंह पुत्र नत्थू सिंह, चंदौली, महोबा
8. शकुंतला देवी पत्नी भरत सिंह, सबुआ,चरखारी महोबा
9. अर्जुन पुत्र दयाराम, खरैला, महोबा
10. उत्तम कुमार पुत्र खेमचंद्र, सतपुरवा, चरखारी महोबा
11. बड़ी बहू पत्नी केशव प्रसाद, जहरौली,  हमीरपुर
12. रामकृपाल पुत्र गंगाधर, परेला, खरोवर महोबा
13. माखन पुत्र बिहारी
14. आदित्य सक्सेना पुत्र सुरेश
15. विजय पुत्र कल्लू
16. पूजा पत्नी मलखान, बल्ला थाना, हरेला महोबा
17. विजेंद्र पुत्र रामवृज
18. आशीष पुत्र रघुराज, रतनपुर, अजीतमल, औरैया

सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी फतेहाबाद और गंभीर घायलों को आगरा रेफर किया गया।

पुलिस-प्रशासन की तत्परता

हादसे की जानकारी मिलते ही डौकी थाने के थानाध्यक्ष योगेश कुमार और यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।


Exit mobile version