रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। निबोहरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर में सोमवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। अपने बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराकर घर लौट रहे एक युवक को गांव के ही आधा दर्जन दबंगों ने रास्ते में घेरकर लाठी, डंडे और सरियों से बेरहमी से पीट दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों ने आनन-फानन में फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम मोहम्मदपुर निवासी बीधाराम पुत्र पूरन सिंह मंगलवार अपराह्न लगभग 3 बजे बाइक से शमशाबाद की ओर से लौट रहा था। तभी मोहम्मदपुर और कूमपुरा के बीच खेत में घात लगाए बैठे दबंगों ने उसकी बाइक को सबल मारकर गिरा दिया और फिर उस पर टूट पड़े।
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि हमलावरों के पास तमंचा भी था। आरोपियों ने बीधाराम से ₹50,000 नकद, सोने की चेन और अंगूठी लूट ली और उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घायल को फतेहाबाद अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
—