आगरा। कमलानगर थाना क्षेत्र के एफ ब्लॉक में घरेलू हिंसा का एक बेहद गंभीर और झकझोर देने वाला केस सामने आया है। पीड़िता यथा अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष ने आधी रात उन पर जानलेवा हमला किया। हमले में वह बुरी तरह घायल हो गईं, खून से लथपथ हो गईं, और फिर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया।
पीड़िता के अनुसार, घटना के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जांच के बजाय यह कहकर लौट गई कि यह “घर का मामला” है और कोई कार्रवाई नहीं की। यथा का दावा है कि उनके पास हमले का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, और उन्होंने खुद वीडियो जारी कर अपनी पूरी आपबीती बताई है। मेडिकल परीक्षण में भी चोटों की पुष्टि हुई, लेकिन इसके बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाया है कि पुलिस और ससुराल पक्ष के बीच मिलीभगत के संकेत मिल रहे हैं, जिसके चलते मामला दबाने की कोशिश हो रही है। न्याय न मिलने से आहत यथा ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा, “अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो मेरी जान को खतरा है।” स्थानीय लोगों में भी इस मामले को लेकर भारी आक्रोश है, और पीड़िता को तत्काल सुरक्षा तथा निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।
नोट: जिला नजर इस खबर की पुष्टि नही करता है





