रिपोर्ट🔹गोविन्द पाराशर

आगरा। पूर्वी महानगर के बेलनगंज नगर में राष्ट्र सेविका समिति द्वारा 9 जुलाई 2025 को लेखिका मंच का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक गीत, संगठन मंत्र और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसने पूरे माहौल को ऊर्जा और संस्कारों से भर दिया।


समिति का परिचय विभाग संपर्क प्रमुख मीनाक्षी ऋषि जी ने कराया। इसके बाद मंच पर उपस्थित लेखिकाओं ने अपनी रचनाओं के माध्यम से साहित्य के प्रति अपनी गहरी आस्था और देशभक्ति का परिचय दिया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय कवयित्री एवं साहित्यकार डॉ. शशि तिवारी जी रहीं, जिन्होंने अपने ओजस्वी स्वर में देशभक्ति से ओत-प्रोत रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, जिला शारीरिक प्रमुख रति जी ने अपने मधुर स्वर में एकल गीत की प्रस्तुति दी।

मुख्य वक्ता श्रुति सिंघल जी (आगरा विभाग कार्यवाहिका) ने कहा—
“साहित्य समाज और राष्ट्र का दर्पण है। साहित्यकारों का यह कर्तव्य है कि वे अपनी रचनाओं के माध्यम से देश प्रेम की भावना को प्रोत्साहित करें और समाज को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करें।”
उन्होंने इस मंच को महिलाओं के सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण के लिए एक सशक्त पहल बताया।

कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. बीना शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा—
“स्त्री परिवार और समाज ही नहीं बल्कि राष्ट्र का भी केंद्र है। अपने व्यक्तित्व के विकास के साथ वह निर्भय होकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।”

कार्यक्रम में प्रात सेवा प्रमुख दुर्गेश शर्मा, महानगर कार्यवाहिका मीना गुप्ता, पश्चिम महानगर कार्यवाहिका प्रीति सिंह, और विभाग निधि प्रमुख संगीता शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डॉ. सुषमा सिंह, डॉ. अजुला चौहान, डॉ. आभा चतुर्वेदी, विजया तिवारी, डॉ. सुकेशनी दीक्षित, अनुपमा दीक्षित, डॉ. उषा गिल, डॉ. शशि गुप्ता, सुधा वर्मा और कृष्णा दत्ताचार्य ने भी गद्य और पद्य में देशभक्ति से ओत-प्रोत रचनाएं प्रस्तुत कीं।

कार्यक्रम के अंत में भावना वरदान शर्मा जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


Exit mobile version