गुरसराय/झांसी। नंदकिशोर मोदी महाविद्यालय, गुरसराय में हिंदी दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप-प्राचार्य श्री अनूप अवस्थी ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा, “14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया था, और तभी से हम हर साल हिंदी दिवस मनाते हैं। मैं सभी विद्यार्थियों से आग्रह करता हूँ कि वे अपनी बोलचाल और कार्यों में हिंदी भाषा का अधिक से अधिक उपयोग करें, तभी इस दिवस की सार्थकता सिद्ध होगी।”
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. प्रहलाद गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए और हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर रश्मि गुप्ता, डॉ. प्रतिज्ञा गुप्ता, रामनरेश यादव, शिवम दुबे, शिवम व्यास, रितु यादव, श्वेता द्विवेदी, राजीव सिंह घोष, जगदेव सिंह, चंद्रभूषण पटेल सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और इसे दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। यह आयोजन हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और इसके महत्व को रेखांकित करने में सफल रहा।
- रिपोर्ट 🔹 रोहित साहू