लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के शिक्षकों और शिक्षा से जुड़े कर्मचारियों के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया गया। अब बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के लगभग 15 लाख शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोइया और अन्य कर्मचारी (शिक्षणेत्तर स्टाफ सहित) सरकारी तथा निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा पा सकेंगे। यह सुविधा उनके आश्रित परिवारों पर भी लागू होगी।
मुख्य फैसले की डिटेल्स
- लाभार्थी: बेसिक शिक्षा से जुड़े 11.95 लाख से अधिक (शिक्षक, शिक्षामित्र, विशेष शिक्षक, अनुदेशक, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय वार्डन, रसोइया आदि) और माध्यमिक शिक्षा से जुड़े करीब 3 लाख कर्मचारी (कुल ~15 लाख)।
- सुविधा: सरकारी + सचीज (SACHIS) से जुड़े निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज। दरें प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मानकों के अनुसार।
- व्यय: बेसिक शिक्षा के लिए ₹358.61 करोड़ और माध्यमिक के लिए ₹89.25 करोड़ (कुल ~₹448 करोड़ का वार्षिक अनुमान)।
- अपवाद: पहले से किसी सरकारी योजना (जैसे आयुष्मान) से कवर कर्मचारियों को दोहरा लाभ नहीं मिलेगा।
- घोषणा: सीएम योगी ने पिछले साल शिक्षक दिवस (5 सितंबर 2025) पर इसकी घोषणा की थी, जिस पर आज कैबिनेट ने मुहर लगा दी।
कैबिनेट बैठक के अन्य प्रमुख फैसले
- कुल 32 प्रस्ताव में से 30 को मंजूरी, 2 (14वां और 17वां) रोके गए।
- शहरी पुनर्विकास नीति 2026 को हरी झंडी – नक्शा पास प्रक्रिया सरल, विकास शुल्क संशोधित।
- बरेली और मुरादाबाद में विज्ञान पार्क और नक्षत्रशाला (तारामंडल) की स्थापना को मंजूरी।
- आपदा प्रभावित परिवारों का पुनर्वास – बहराइच के परतापुर सहित अन्य गांवों में भूमि पट्टा, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर, खेती के लिए पट्टा (90 साल तक अधिकतम अवधि)। पूर्वी पाकिस्तान/बांग्लादेश से विस्थापित हिंदू बंगाली परिवारों (मेरठ से कानपुर देहात) को भी जमीन और आवास का प्रावधान।
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये फैसले शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरी विकास और आपदा राहत में बड़ा कदम हैं। शिक्षकों की सुविधा से शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।
सोशल मीडिया पर इस फैसले की जमकर तारीफ हो रही है। शिक्षक संगठन इसे “ऐतिहासिक” बता रहे हैं। योजना का क्रियान्वयन जल्द शुरू होने की उम्मीद है।





