गुरसरांय/झांसी | जिला नजर| रोहित साहू-संवाददाता।
टीचर्स कॉलोनी में प्रतिदिन पद्म पुराण की कथा का श्रवण आचार्य कृष्ण कुमार तिवारी के द्वारा कराया जा रहा है।
ठाकुरदास तिवारी के आवास पर आयोजित शिव सत्संग समिति के तत्वाधान में लगभग एक माह से पद्म पुराण की कथा का वाचन आचार्य कृष्ण कुमार तिवारी द्वारा किया जा रहा है। कथा वाचक द्वारा आज एकादशी व्रत का महत्व एवं व्रत करने की विधि का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया।
एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के समस्त पापों का नाश होता है तथा व्यक्ति इस लोक में सुख भोगते हुए मोक्ष की प्राप्ति करता हैl यह व्रत प्रत्येक माह की शुक्ल पक्ष एवं कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है।
व्रत करने से शारीरिक स्वास्थ्य,मानसिक शांति एवं आत्मिक बल में वृद्धि होती है। सत्संग समिति के संयोजक ठाकुर दास तिवारी ने बताया कि बारह वर्ष से लगातार प्रतिदिन सत्संग का आयोजन किया जा रहा है अभी तक श्रीमद् भागवत,रामचरितमानस,विष्णु पुराण,शिव पुराण,आनंद रामायण,अध्यात्म रामायण सत्यार्थ रामायण का वाचन किया जा चुका है। विगत एक माह से पद्म पुराण का वाचन किया जा रहा है।
इस अवसर पर मेजर अखिलेश पिपरैया, ओम प्रकाश शर्मा,रामबाबू शर्मा, सुरेश नायक,राधेश्याम यादव, छुन्ना कोठारी,शिवकुमार तिवारी,श्रीकांत त्रिपाठी,कैलाश मिश्रा,रामेश्वर पाठक,हनुमत सिंह,रमेश अग्रवाल,मानिक लाल साहू,लक्ष्मी नारायण घोष,झनक सिंह यादव,चंद्रभान यादव,बृजेंद्र खरे,मुन्ना माली आदि उपस्थित रहे।





