अलीगढ़/इगलास। जनपद अलीगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत वांछित अपराधों और अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी इगलास के पर्यवेक्षण में थाना इगलास पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
थाना प्रभारी इगलास नरेंद्र यादव द्वारा गठित पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 761/2025, धारा 69बी एनएस के तहत वांछित अभियुक्त कृष्णा पुत्र विष्णु पाल, निवासी धौरैरा, थाना जैत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी अलीगढ़–मथुरा मार्ग पर मुरसान तिराहे से आगे रात्रि लगभग 09:30 बजे की गई।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त काफी समय से वांछित चल रहा था और उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में अहम माना जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूरी करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी: थाना प्रभारी (SHO) नरेंद्र यादव, उप निरीक्षक बद्री राम, उप निरीक्षक जय प्रकाश तथा कांस्टेबल मिथुन कुमार शामिल रहे।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि ऑपरेशन प्रहार के माध्यम से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा।
- रिपोर्ट – संजय भारद्वाज





