कागारौल/आगरा। प्राथमिक विद्यालय कागरौल प्रथम में आज देश का गणतंत्र अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों की प्रभात फेरी से हुई, जिसमें देशभक्ति नारों और गीतों से पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत हो गया। इसके पश्चात ग्राम प्रधान एवं विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा विधिवत झंडारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी गई।
बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें नृत्य, गीत एवं नाट्य रूपांतरण के माध्यम से भारत की एकता में विविधता को दर्शाया गया। विशेष रूप से देश के प्रत्येक राज्य की झलक प्रस्तुत करने वाला कार्यक्रम सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया तथा सभी बच्चों को मिठाई वितरण कर खुशी साझा की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व,संविधान की विशेषताओं एवं नागरिक कर्तव्यों के बारे में प्रेरणादायक संदेश दिए। समस्त अध्यापकों द्वारा अनुशासन, सहयोग एवं समर्पण की सराहनीय भावना देखने को मिली, जिससे कार्यक्रम सुव्यवस्थित एवं सफल रहा।
अंत में प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में गणतंत्र दिवस के आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा—क्या, कब और कैसे—पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
यह आयोजन बच्चों के मन में देशभक्ति, एकता, अनुशासन और जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने वाला रहा। इस मौके पर रीनू वर्मा (प्रधानाध्यापक),हेमेंद्र लवानियां, मुक्ता तोमर, वीना,सरिता कुमारी,गीता ,संजीदा,नाजमा, देवेंद्र भारती,प्रियंका गोयल,यादवीर चाहर,मधु, निर्मला आदि रहीं।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल





