फतेहाबाद/आगरा: क़स्बा में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर रविवार को उपजिलाधिकारी स्वाति शर्मा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई।
इस दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां और बैनर लेकर ‘हम करें यह लोकतंत्र को मजबूत’ जैसे नारे लगाए। यह मानव श्रृंखला आगरा-फतेहाबाद के अंबेडकर चौक से लेकर बाह रोड तक सड़क के दोनों किनारों पर बनाई गई थी।
उपजिलाधिकारी स्वाति शर्मा ने गांधी चौक पर सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिन युवक-युवतियों ने 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, वे अपना वोट अवश्य दें। इस अवसर पर दो नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र भी प्रदान किए गए।
स्वीप कोऑर्डिनेटर संजय शर्मा ने मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और अध्यापकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के सहयोग से यह राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस सफल रहा।
इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता शल्या, प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या, तहसीलदार बबलेश कुमार, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार, एबीआरसी संजय शर्मा, डॉ. शिव कुमार सिंह, प्रेमप्यारी भारतीय, आलोक बछरवार, शैलेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





