फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद के ग्राम कृपालपुर में एक मंदिर से संदिग्ध परिस्थितियों में मूर्ति छतग्रस्त हो गई घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण रविवार सुबह मौके पर जमा हो गए । जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा मूर्ति को वहां से हटा दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कृपालपुरा में रविवार सुबह स्थानीय ग्रामीण उसे समय हतप्रद रह गए जब गांव में बने एक मंदिर में लगी हनुमान की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई । घटना की जानकारी पर ग्रामीण मौके पर जुड़ गए वहीं इसकी सूचना थाना फतेहाबाद पुलिस को दी गई ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया है। वही मामले की जांच की जा रही है। बताया गया कि मंदिर का दरवाजा खुला होने के चलते कोई जानवर घुस आया तथा उसने मूर्ति को गिरा दिया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





