आगरा। प्रेम संबंधों में शक ने एक बार फिर क्रूर हत्याकांड को जन्म दिया। ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के पार्वती विहार निवासी मिनसी की ऑफिस में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपी प्रेमी विनय राजपूत ने सिर धड़ से अलग किया, शव बोरे में भरकर मिनसी की एक्टिवा स्कूटी पर लादा और यमुना पुल (जवाहर पुल) पर फेंक दिया। पुलिस ने मात्र 12 घंटे में सीसीटीवी फुटेज और स्कूटी नंबर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, दोनों एक कंस्ट्रक्शन एजेंसी में काम करते थे। 3-4 साल से प्रेम संबंध थे। विनय शादी की जिद पर था, परिवार भी तैयार, लेकिन मिनसी टालती रही। विनय को शक हुआ कि मिनसी किसी और से संबंध रखती है – यही शक नफरत में बदल गया।
23 जनवरी को मिनसी भाई की शादी की तैयारियों के बहाने घर से निकली। विनय ने “जरूरी काम” बताकर ऑफिस बुलाया, जहां ऑफिस बॉय को छुट्टी दी थी। ऑफिस पहुंचते ही बहस हुई, जो हत्या में बदल गई। आरोपी ने गला रेतकर जान ली, फिर सिर अलग किया। रात तक शव छिपाया और अंधेरे में स्कूटी पर बोरा लादकर पुल पहुंचा। पुल पर संतुलन बिगड़ने से बोरा गिरा, राहगीर के शक पर घबरा कर फरार हो गया। सिर झरना नाले में फेंका (तलाश जारी)।
24 जनवरी रात ~1 बजे राहगीरों ने बोरा देखा, पुलिस पहुंची। शव पर चोट के निशान, कुछ रिपोर्ट्स में कपड़े नहीं। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने 4 टीमें बनाईं, 100+ सीसीटीवी खंगाले – फुटेज में आरोपी स्कूटी पर शव ले जाते दिखे। स्कूटी नंबर से विनय की गिरफ्तारी। पूछताछ में उसने शक और धोखे को वजह बताया।
परिजनों का आरोप: आरोपी हत्या के बाद भी तलाश में साथ रहा, थाने गया – चालाकी से गुमराह किया। पुलिस अधिकारियों के बयानों में विरोधाभास: डीसीपी ने सिर अलग न होने की बात कही, जबकि एसीपी ने सिर अलग करने की पुष्टि की।





