मथुरा। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने रविवार को वृन्दावन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी जी मंदिर में विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोनों नेताओं ने ठाकुर जी के चरणों में शीश नवाया और प्रदेश की सुख-समृद्धि तथा ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि के लिए प्रार्थना की।मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए तथा इत्र सेवा भी की। मंदिर सेवायतों द्वारा उन्हें परंपरागत रूप से पूजन संपन्न कराया गया। दर्शन के उपरांत सेवायतों ने माननीय अतिथियों को पटका,प्रसाद एवं श्री बांके बिहारी जी की आकर्षक तस्वीर भेंट की।राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नवनिर्वाचित होने के बाद श्री नितिन नबीन का यह पहला उत्तर प्रदेश दौरा रहा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ब्रजभूमि पहुंचकर आध्यात्मिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में सहभागिता की।इस अवसर पर ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अशोक कुमार, सदस्य सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुकेश मिश्रा, राजभोग समूह से श्रीवर्धन गोस्वामी, शयन भोग समूह से श्री दिनेश कुमार गोस्वामी एवं श्री विजय कृष्ण गोस्वामी (बब्बू) सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। श्री बांके बिहारी जी के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन विधानसभा मांट के विधायक राजेश चौधरी के आवास पहुंचे। विधायक की माताजी के हालिया निधन पर दोनों नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर गहरा शोक व्यक्त किया तथा शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग संदीप सिंह, मांट विधायक राजेश चौधरी, महानगर अध्यक्ष हरीशंकर राजू यादव, अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।








