फतेहाबाद/आगरा: थाना क्षेत्र के गांव उझावली में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब किसान बाबूलाल के खेत पर रखी करब में अचानक आग लग गई। खेत में बने ट्यूबवेल के पास करब और भूसे के लगभग 50 बंडल रखे हुए थे, जिनमें अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी।
आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा भूसा और करब जलकर राख हो गया, जिससे किसान को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और तत्काल ट्यूबवेल चालू कर आग पर काबू पाने में जुट गए।
ग्रामीणों की समय रहते की गई तत्परता से आग को फैलने से रोक लिया गया, जिससे बड़े नुकसान से बचाव हो सका। किसान बाबूलाल ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन अचानक लगी इस आग से खेत में रखा सारा सामान नष्ट हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने मिलकर प्रभावित क्षेत्र को सुरक्षित किया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





