फतेहाबाद/आगरा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जनता इंटर कॉलेज फतेहाबाद के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन ग्राम प्रतापपुरा फतेहाबाद में स्वयंसेवकों द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा
“हम सबका है एक ही नारा नशा मुक्त हो राष्ट्र हमारा” “नशे को जो अपनाएगा मौत को गले लगाएगा” “जो नशे को हरायेगा वही सच्चा वीर कहलाएगा” “जवानी की है यही पुकार नशे से रहो हमेशा होशियार” नशा मुक्त समाज बनाएंगे खुशहाल जीवन अपनायेंगे”
आदि नारों, नुक्कड़ नाटक का मंचन करके, हस्तलिखित तख्तियों व चार्ट पेपर पर चित्रों की सहायता से आमजनमानष में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाई गई। रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार की देख-रेख में आयोजित किये गये।
बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार ने स्वयंसेवकों को नशे के गम्भीर दुष्प्रभावों से विस्तार से अवगत कराया। जिसके उपरान्त सभी स्वयंसेवकों विभिन्न जागरूकता सम्बन्धित नारों तथा स्लोगनों के वाल लेखन का कार्य किया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में डॉक्टर श्री आशाराम जी व अन्य ग्रामीण सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





