इगलास/अलीगढ़। कस्बा इगलास के गोंडा रोड पर स्थित रॉयल गारमेंट्स फैक्ट्री में शुक्रवार देर शाम भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री में मौजूद करीब 18 सिलाई मशीनें और लगभग 18 लाख रुपये का तैयार तथा अधतैयार कोट-पैंट सहित अन्य रेडीमेड गारमेंट्स जलकर पूरी तरह खाक हो गए।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के समय फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। फैक्ट्री संचालक मोहम्मद शरीफ पुत्र मोहम्मद रफीक, निवासी सलेमपुर इगलास ने बताया कि वे शाम करीब 7 बजे फैक्ट्री बंद करके अपने गांव चले गए थे।

कुछ देर बाद आसपास के पड़ोसियों ने फैक्ट्री से तेज धुआं उठता देखा और तुरंत फोन पर आग लगने की सूचना दी। दमकल की गाड़ियां पहुंचने पर आग ने विकराल रूप ले लिया था, लेकिन किसी तरह लपटों को काबू में किया गया।
नुकसान का अनुमान:
- 18 सिलाई मशीनें पूरी तरह जलकर खराब
- तैयार और अधतैयार कपड़ों का स्टॉक ≈ 18 लाख रुपये का
- कुल नुकसान लाखों में होने की आशंका
फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या कोई विद्युत खराबी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और आगे की जांच कर रही है।
फैक्ट्री के बारे में: रॉयल गारमेंट्स फैक्ट्री मुख्य रूप से कोट, पैंट और अन्य रेडीमेड गारमेंट्स का निर्माण कर विभिन्न शहरों में सप्लाई करती है। यह स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करने वाली इकाई है।
अधिकारी का बयान (संभावित ऐड-ऑन): अलीगढ़ दमकल अधिकारी ने बताया, “आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है। कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि फैक्ट्री बंद थी। जांच पूरी होने के बाद कारण स्पष्ट होंगे।”
यह घटना स्थानीय व्यापारियों और फैक्ट्री मालिकों में चिंता का विषय बन गई है। ऐसे में फैक्ट्रियों में फायर सेफ्टी उपकरणों और बिजली व्यवस्था की जांच जरूरी हो गई है।
अधिक अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ।
- रिपोर्ट – संजय भारद्वाज





