मथुरा। तहसील गोवर्धन के नगर पंचायत बरसाना स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन सभागार में रंगोत्सव 2026 के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र एवं मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने की।

बैठक में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, नगर आयुक्त जग प्रवेश, सीईओ सूरज पटेल, मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लक्ष्मी एन, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना सहित प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
24-25 जनवरी को होंगे प्रमुख आयोजन
बैठक में बताया गया कि 24 जनवरी 2026 को श्री राधारानी मंदिर में विश्व प्रसिद्ध लड्डू होली तथा 25 जनवरी 2026 को लठामार होली का आयोजन होगा। राधा बिहारी इंटर कॉलेज में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
23 प्रवेश द्वार, 25 स्टेज और 12 सेल्फी प्वाइंट
रंगोत्सव 2026 के अंतर्गत मथुरा जनपद के विभिन्न स्थलों पर कुल 23 प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे—बरसाना (05), नन्दगांव (04), रावल (02), गोकुल (02), बलदेव (02), फालैन (02), महावन (01) और मथुरा (05)।
इसके साथ ही बरसाना, नन्दगांव, फालैन व मथुरा में 25 छोटे स्टेज और 12 सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे।
मंदिरों में विशेष रोशनी व फसाड लाइटिंग
गाजीपुर मंदिर, संकेत मंदिर, राधारानी मंदिर रावल, नन्दकिला-नन्दभवन गोकुल, प्रहलाद मंदिर (फालैन), होलीगेट, विश्राम घाट, ठाकुर दाऊजी मंदिर बलदेव और नन्दभवन चौरासी खम्भा महावन में विद्युत सजावट होगी। वहीं राधारानी मंदिर बरसाना और नन्द मंदिर नन्दगांव में विशेष फसाड लाइटिंग की जाएगी।
सुरक्षा, स्वास्थ्य व यातायात पर कड़े निर्देश
नकली गुलाल की बिक्री पर सख्त कार्रवाई।
जर्जर भवनों को नोटिस, रंगीली चौक पर गिरासू छज्जों को हटाने के निर्देश।
दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध अभियान।
निराश्रित गौवंशों को गौशालाओं में पहुंचाने का निर्देश।
सभी बाइकर्स व ई-रिक्शा पर पूर्ण प्रतिबंध, सीसीटीवी व पब्लिक अनाउंसमेंट से निगरानी।
खोया-पाया केंद्र और कंट्रोल रूम की सक्रिय व्यवस्था।
विनम्रता व सेवा भाव पर जोर
उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार, मृदुल भाषा और सेवा भाव से ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। होटल व पार्किंग संचालकों के साथ समन्वय कर एकल मार्ग व्यवस्था के अनुसार जूते-चप्पल वहीं उतारने का आग्रह करने को कहा गया।प्रशासन ने स्पष्ट किया कि रंगोत्सव 2026 को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालु-सुलभ बनाने के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएंगी।





