मथुरा बार एसोसिएशन के वर्ष 2026 के चुनाव की मतगणना बीती रात देर तक चली,जिसके बाद परिणाम घोषित किए गए।अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर नई कार्यकारिणी को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी हैं।घोषित परिणामों के अनुसार, श्री राघवेन्द्र सिंह जी को अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया गया।श्री राजकृष्ण भारद्वाज जी उपाध्यक्ष चुने गए,जबकि श्री मनोज शर्मा जी ने सचिव पद पर जीत दर्ज की।श्री सुरेंद्र शर्मा जी संयुक्त सचिव बने।वहीं श्री देवकीनंदन शर्मा जी को ऑडिटर और श्री विनोद शर्मा जी को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।चुनाव परिणाम घोषित होते ही अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अधिवक्ता साथियों ने बधाइयाँ दीं और बार एसोसिएशन को और अधिक सशक्त बनाने की उम्मीद जताई। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा,न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा बार-बेंच समन्वय को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।







