फतेहाबाद/आगरा: उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव को लेकर फतेहाबाद न्यायालय परिसर में दो दिवसीय मतदान प्रक्रिया शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।
चुनाव के दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।फतेहाबाद तहसील क्षेत्र में कुल 106 अधिवक्ताओं को मतदान करना था। मतदान के पहले दिन शुक्रवार को 57 अधिवक्ताओं ने अपने मत डाले थे, जबकि दूसरे दिन शनिवार को 43 अधिवक्ताओं ने मतदान किया।
इस प्रकार कुल 100 से अधिक अधिवक्ताओं ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर लोकतांत्रिक परंपरा का निर्वहन किया।मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्ण मोहन पांडे लगातार सक्रिय रहे और व्यवस्थाओं पर पैनी नजर बनाए रखी। वहीं, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए न्यायालय परिसर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





