आगरा। ताजनगरी आगरा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आगरा के विधानसभा आगरा ग्रामीण को आगरा जगनेर रोड से गांव को जोड़ने वाली सड़क के लिए निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए की सौगात दी , जिसका आज कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बेबीरानी मौर्य व फतेहपुर सीकरी सांसद पुत्र शूरवीर चाहर के द्वारा भव्य शुभारंभ किया।
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति सूर्य उपासना का पर्व है और यह भारतीय संस्कृति, एकजुटता तथा समृद्धि का सशक्त प्रतीक है। आगरा ग्रामीण विधायक ने सभी को मकर संक्रांति, की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अवसर पर गांव के सर्वागीण विकास के लिए 995 लाख रुपये करीब 10 करोड़ की राशि प्रदान करने की घोषणा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को आज उत्तर प्रदेश में लगभग 7 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और प्रदेश की जनता से किए गए हर वादे को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक पात्र हितग्राही को पक्का आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। अब किसानों को उनकी मेहनत का पूरा मूल्य मिल रहा है। श्रीरामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना के अंतर्गत अब तक प्रदेश के 50 लाख से अधिक श्रद्धालु को अयोध्या धाम के दर्शन कर चुके है जिसने भारतवर्ष में सनातन का झण्डा बुलंद किया हैं ।
इस अवसर पर फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर के पुत्र शूरवीर चाहर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया, ग्राम प्रधान बल्हेरा ने भी सड़क निर्माण के भूमि पूजन को गांव के विकास के लिए बेहतर बताया ग्राम प्रधान ने कहा कि हमारा गांव एयर फोर्स के परिधि में होने की वजह से विकास से कोसों दूर था लेकिन कैबिनेट मंत्री व आगरा ग्रामीण विधायक ने अपने अथक प्रयासों से गांव के सौंदर्यीकरण के लिए एक बेहतर सड़क का तोहफा दिया है। ग्राम प्रधान ने इस कार्य के लिए समस्त ग्राम समाज की तरफ से प्रदेश की योगी सरकार का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद दिया।





