फतेहाबाद/आगरा: थाना बमरौली कटारा पुलिस टीम ने सोमवार को वारण्टी अभियुक्त के खिलाफ की गई कार्रवाई के तहत एक आरोपी को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त तथा पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे गिरफ्तार वारंटी अभियान के अंतर्गत की गई।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को थाना पुलिस क्षेत्र में वारण्टी एवं वांछित अभियुक्तों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वाद संख्या 15/24 धारा 138 एनआई एक्ट थाना कमलानगर से संबंधित वारण्टी अभियुक्त अपने घर पर मौजूद है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
मुल्तान सिंह पुत्र कप्तान सिंह, निवासी ग्राम इस्लामपुर थाना डौकी, कमिश्नरेट आगरा के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध वाद संख्या 15/24 धारा 138 एनआई एक्ट थाना कमलानगर में अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।पुलिस टीम में शामिल अधिकारी थानाध्यक्ष श्री हरीश कुमार शर्मा 30 नि0 आशीष तिवारी, धनेश कुमार का0 शुभम सारस्वत, रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





