फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद के गांव अहीरपुरा में विगत बुधवार की रात एक विवाहिता ने धोती से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पूनम उम्र लगभग 24 वर्ष पत्नी संजू निवासी अहीरपुरा नगरचंद, फतेहाबाद की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व हुई थी।
परिजनों के अनुसार, पूनम ने रात करीब 12 बजे अपने कमरे में पंखे के हुक में धोती बांधकर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि घटना के समय मृतका का पति संजू उदयपुर राजस्थान में था, जहां वह कैंटीन में हलवाई का काम करता है। पूनम के दो वर्ष का एक बेटा शिवा है।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर तरुण धीमान एवं इंस्पेक्टर अपराध राजवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





