आगरा: शाहगंज थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भीमनगर निवासी भाजपा कार्यकर्ता विशेष राठौर पर कुछ युवकों ने बाइक छीनने की कोशिश की। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने खुद को “किस्त वसूली” से जुड़ा बताकर रास्ते में रोक लिया और दबाव बनाना शुरू कर दिया।
आरोप है कि आरोपियों के पास न तो कोई वैध पहचान पत्र था और न ही उनकी बाइक पर सही नंबर प्लेट लगी हुई थी। जब विशेष राठौर ने दस्तावेज मांगे, तो वे टालमटोल करने लगे। इसी दौरान एक आरोपी ने खुद को कमला नगर के एक चर्चित भाजपा पार्षद का भाई बताकर राजनीतिक रौब दिखाने की कोशिश की।
स्थिति बिगड़ती देख विशेष राठौर ने तुरंत मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। वीडियो में आरोपियों की धमकी भरी बातचीत, दस्तावेज न दिखा पाने की स्थिति और घबराहट साफ दिख रही है। वीडियो बनते ही आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही शाहगंज थाना पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने पीड़ित से वीडियो साक्ष्य प्राप्त कर लिए हैं और आरोपियों की पहचान, वाहन स्वामित्व, कथित किस्त वसूली तथा राजनीतिक दावों की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद इलाके में काफी चर्चा है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि किस्त वसूली के नाम पर फर्जीवाड़ा बढ़ रहा है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जरूरी है, ताकि आम नागरिकों को सड़क पर डराया-धमकाया न जा सके।





