फतेहाबाद/आगरा। पिन्नापुरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब पशुओं के लिए चूल्हे पर बनाया जा रहा दलिया अचानक नीचे गिर गया। इसी दौरान चूल्हे के पास ताप रही तीन मासूम बच्चियां गरम दलिया की चपेट में आकर झुलस गईं, जिससे प्रभारी जनों में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झुलसी बच्चियों में सुनाली (10 वर्ष), मधु (8 वर्ष) और प्रज्ञा (5 वर्ष) पुत्री सतीश शामिल हैं। तीनों बच्चियां बहनें हैं। बताया गया कि परिजन रोज की तरह पशुओं के लिए दलिया तैयार कर रहे थे। चूल्हा मिट्टी का होने के कारण कुछ देर बाद असंतुलित हो गया और उस पर रखा गरम दलिया भरा भगोना नीचे गिर पड़ा। पास में बैठी तीनों बच्चियां अचानक इस हादसे का शिकार बन गईं।
बच्चियों के चीखने पर परिजन और पड़ोसी तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बिना देर किए तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पहुंचाया, जहां रविवार को उनका उपचार किया गया। डॉक्टरों ने बच्चियों के शरीर पर आए जलन के घावों की साफ-सफाई कर मरहम पट्टी की। चिकित्सा टीम के अनुसार तीनों बच्चियों को हल्के से मध्यम स्तर तक झुलसी है लेकिन उनकी स्थिति पूरी तरह सामान्य है।
उपचार के बाद तीनों बच्चियों को घर छुट्टी देकर घर भेज दिया गया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





