मथुरा जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से श्लोक कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ने देर रात पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस कार्रवाई के तहत कुल 22 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है, जिनमें 19 चौकी प्रभारी शामिल हैं। लंबे समय से एक ही चौकी पर तैनात अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
बदले गए दायित्व (संक्षेप में)
उपनिरीक्षक योगेश गौतम को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र, थाना हाईवे
रूपचन्द्र को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बाजना, थाना नौहझील
चौधरी सतेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी देवसेरस, थाना गोवर्धन
राजीव कुमार चौकी प्रभारी बाजना से पुलिस लाइन
कृपाल सिंह चौकी प्रभारी राधाकुंड से चौकी प्रभारी पल्सो, थाना गोवर्धन
रजत दुबे चौकी प्रभारी मथुरा गेट से चौकी प्रभारी राधाकुंड
विकास कुमार शर्मा थाना कोसीकलां से चौकी प्रभारी सतौहा, थाना हाईवे
कमल सिंह चौकी प्रभारी कस्बा बल्देव से थाना बरसाना
महिला उपनिरीक्षक मिथलेश उपाध्याय बालाजीपुरम से चौकी प्रभारी कस्बा बल्देव
अनुज तोमर थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी बालाजीपुरम
गौरव तोमर थाना गोविंदनगर से चौकी प्रभारी कस्बा बरसाना
अंशुमान सिंह विश्नोई कस्बा बरसाना से थाना छाता
नितिन त्यागी पल्सो से चौकी प्रभारी राया कट
महेन्द्र सिंह भदौरिया राया कट से थाना हाईवे
आलोक कुमार मिश्रा पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी माइलस्टोन, थाना बल्देव
प्रदीप कुमार माइलस्टोन से थाना कोसीकलां
अरुण कुमार त्यागी पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मथुरा गेट
सोहनपाल सिंह थाना नौहझील से चौकी प्रभारी हरनौल मोड़, थाना सुरीर
नितिन तेवतिया हरनौल मोड़ से थाना कोतवाली
रविन्द्र सिंह पुलिस लाइन से थाना शेरगढ़
विदित कुमार पुलिस लाइन से थाना नौहझील
मदन सिंह पुलिस लाइन से थाना बरसाना

पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस फेरबदल से क्षेत्रीय पुलिसिंग में चुस्ती, अपराध नियंत्रण और जनसुनवाई की प्रभावशीलता में सुधार होगा। नई तैनातियों के साथ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने-अपने कार्यक्षेत्र में योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं।





