• गोविन्द पाराशर– संवाददाता आगरा
खेरागढ़/आगरा। खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम के तीसरे दिन मंडी समिति ग्राउंड पर खेले गए मुकाबलों ने क्रिकेट प्रेमियों को भरपूर रोमांच दिया।
प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए दोनों मैचों में नगला उदैया नगर पंचायत और बसई जगनेर न्याय पंचायत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। पूरे दिन मैदान पर दर्शकों की भारी भीड़ और खिलाड़ियों का जोश देखने लायक रहा।
दिन का पहला मुकाबला नगला उदैया नगर पंचायत और भारा न्याय पंचायत के बीच खेला गया। टॉस जीतकर नगला उदैया नगर पंचायत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 15-15 ओवरों के इस मुकाबले में टीम ने संतुलित बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारा न्याय पंचायत की टीम ने संघर्ष किया, लेकिन निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। इस तरह नगला उदैया नगर पंचायत ने 23 रनों से प्रभावशाली जीत दर्ज की। शानदार बल्लेबाजी के लिए नगला उदैया के शशि को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिन्हें आरएलडी जिलाध्यक्ष गोविंद शर्मा द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
दिन का दूसरा मुकाबला खेरागढ़ जूनियर नगर पंचायत और बसई जगनेर न्याय पंचायत के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर बसई जगनेर न्याय पंचायत ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। खेरागढ़ जूनियर नगर पंचायत की टीम बसई जगनेर की अनुशासित गेंदबाजी के सामने 122 रन पर सिमट गई और विपक्षी टीम को 123 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए बसई जगनेर न्याय पंचायत ने कड़े मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अमित बघेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्हें सुरेंद्र लवानिया द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मैचों के समापन के बाद आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं चेयरमैन खेरागढ़ सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ द्वारा विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा ब्रज क्षेत्र के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष देहात पवन सिकरवार, आरएलडी जिलाध्यक्ष गोविंद शर्मा, महासचिव मंजीत फौजी, छीतर सिंह, डॉ. श्यामवीर सिंह, पूर्व प्रधान नरेश शर्मा, सभासद पति मुन्नालाल, रम्मोलाल, संदीप सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है।





