फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद पुलिस ने बकरी चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को दो बकरियों और एक ईको गाड़ी के साथ भागते समय ग्रामीणों की मदद से ग्राम पारोली सिकरवार के पास पकड़ा गया।
फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक तरुण धीमान ने बताया कि शनिवार शाम फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम इंधोंन में पांच अज्ञात व्यक्तियों ने एक गाड़ी में दो बकरियां चुराई थीं। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों का पीछा किया।
देर शाम ग्रामीणों की सहायता से ईको गाड़ी को ग्राम पारोली सिकरवार के पास रोक लिया गया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी की गई दोनों बकरियां तथा ईको गाड़ी बरामद की। हालांकि, उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे।पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी हेमंत कुमार पुत्र अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है।
हेमंत कुमार वासुदेवपुर, थाना लाइन पर, फिरोजाबाद का निवासी है। उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, हेमंत पर फतेहाबाद की अतिरिक्त थाना लाइन पर, फिरोजाबाद में भी एक मामला दर्ज है।
संवाददाता- सुशील गुप्ता





