फतेहाबाद/आगरा। रविवार को डौकी मैं लगने वाली साप्ताहिक सब्जी मंडी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक आवारा गोवंश ने सब्जी खरीद रही एक बुजुर्ग महिला पर अचानक हमला कर दिया। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। मंडी में मौजूद दुकानदारों और ग्राहकों में दहशत फैल गई।
घायल बुजुर्ग महिला की पहचान 55 वर्षीय सुखदेवी पत्नी तुकमान सिंह, निवासी नगला अमान, डौकी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुखदेवी रविवार को लगने वाली सब्जी मंडी में सब्जी खरीद रही थीं, तभी आवारा गोवंश ने उन पर हमला कर दिया। हमले के कारण महिला जमीन पर गिर पड़ीं और उन्हें गंभीर चोटें आईं।
घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने साहस दिखाते हुए महिला को गोवंश से बचाया और तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस की सहायता से घायल महिला को उपचार के लिए फतेहाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।चिकित्सकों के अनुसार, महिला की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है और उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
तुकमान सिंह ग्रामीण का कहना है कि डौकी कस्बे सहित आसपास के इलाकों में आवारा गोवंश की आतंक लंबे समय से बना हुआ है साप्ताहिक मंडी जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर इनके खुलेआम घूमने से हादसों की आशंका बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मंडी क्षेत्र में आवारा गोवंश को पकड़वाने, स्थायी गौशालाओं की व्यवस्था करने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
संवाददाता-सुशील गुप्ता





