फतेहाबाद/आगरा। कस्वा फतेहाबाद के समग्र विकास को लेकर शुक्रवार को नगर पंचायत बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता शल्या ने की। इसमें कस्वा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई अहम प्रस्तावों पर सहमति बनी।
बैठक में कस्वा की लगभग दो दर्जन से अधिक गलियों और नालों के निर्माण कार्य कराए जाने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय तिराहे पर उनकी प्रतिमा स्थापना को शासन से स्वीकृत कराए जाने के लिए सदन ने एकजुट होकर आवाज उठाई।
इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय तिराहे से लेकर अबंतिवाई चौक तक स्ट्रीट लाइटें लगाए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई, जिससे क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ होगी और नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी डी.एस. वर्मा ने किया।
बैठक में सभासद पुष्पा देवी, हीरा देवी, चंद्रभान सिंह, नीलम कर्दम, तुलसी निहारिया, मोहन सिंह, करतार सिंह, विनोद गुप्ता, दीपक पोद्दार, जोगेंद्र सिंह गुर्जर, अजय तिवारी, निखिल गुप्ता, रूमा देवी, अनीता बघेल सहित सभी सभासद एवं चेयरमैन प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -सुशील गुप्ता





