फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद श्री हरि धाम के प्रख्यात कथा व्यास आचार्य श्री रामनजर जी महाराज (पूज्य श्रीहरि जी महाराज) माघ मेला में त्रिवेणी संगम पर दिनांक 3 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक एक महीने पांटून पुल नंबर 1 के पास जगदीश रैंप पर शास्त्री नगर सेवा सिविर प्रयागराज में कल्पवास करेंगे
माघ मकर गत रवि जब होई। तीरथपतिहिं जाब सब कोई।।
परम श्रद्धेय आचार्य जी ने बताया श्री रामचरितमानस, स्कंद पुराण एवं पद्म पुराण के अनुसार माघ मास में मकर के सूर्य में प्रयागराज में गंगा यमुना सरस्वती त्रिवेणी तट पर सच्ची श्रद्धा से कल्प वास करने का विशेष महत्व है जन्म जन्मांतर के पुण्यों से ही यह लाभ प्राप्त होता है माघ मास में प्रयागराज में देश-विदेश से संत महात्मा आचार्य महामंडलेश्वर शंकराचार्य आदि के दर्शन का लाभ प्राप्त होता है
आचार्य जी ने बताया कल्पबासी को प्रतिदिन दो बार गंगा स्नान गंगा पूजन आरती देवी देवताओं का पूजन एक समय भोजन गुरु मंत्र एवं भगवान के नाम का जाप कीर्तन श्रीमद्भागवत रामायण आदि धर्म ग्रंथो का पाठ अनुष्ठान करने से अनंत गुना फल प्राप्त होता है प्रभु भक्ति और मुक्ति प्राप्त होती है।
रिपोर्ट -सुशील गुप्ता





