आगरा। आगरा जिले में गत रात हुए मनमाने शिक्षक समायोजन में बेसिक के अधिकारियों द्वारा विधि विरुद्ध 50 से अधिक शिक्षकों को स्वैच्छिक एवं वैकल्पिक समायोजन का आदेश होने के बावजूद भी जबरदस्ती न्याय पंचायत स्तर के समायोजन में वगैर किसी विकल्प लिए वगैर किसी वरिष्ठता ओर कनिष्ठता का निर्धारण किए आरक्षण को दर किनार कर शिक्षकों को विकलांग होने के बावजूद दूसरे दूर के विद्यालय में भेज दिया ,लिस्ट में अंकित पांच शिक्षकों को खुद के ब्लॉक में जगह होने के बाबजूद अन्य ब्लॉक में भेज दिया।
कई शिक्षकों के समायोजन लिस्ट में नाम न होने पर भी वगैर सूचना के इधर उधर कर दिया।
कई शिक्षकों के स्कूलों को एकल कर दिया जबकि समायोजन में एकल हुए स्कूल में शिक्षक भेजने थे न कि हटाने,पूरे देश में एस आई आर का काम गतिमान होने के बाबजूद कई बीएलओ शिक्षकों का समायोजन अन्य जगह कर दिया गया। जिले में बहुत से स्कूल ऐसे हैं जहां शिक्षक ज्यादा है बच्चे कम है जैसे पी एस चंद्र पुर जैतपुर कलां जहां मात्र 12 बच्चे हैं और तीन शिक्षक इन्हें पुरस्कार स्वरूप समायोजन से दूर रखा गया वही कंपोजिट महुआ जैतपुर में से तीन शिक्षकों में से दो को समायोजित कर एकल कर दिया।
कंपोजिट दह टोरा बिचपुरी में 184 छात्र संख्या होने पर भी 4 लोगों का समायोजन कर 8 कक्षाओं को सिर्फ तीन शिक्षकों के भरोसे छोड़ दिया।
बरौली अहीर में विकलांग महिला शिक्षक को पी एस चमरौली से न्यायपंचायत बदल के 10 कम दूर कर दिया। जो स्कूल समायोजन 2 में एकल हुए सचिव के आदेश के बावजूद भी उनके शिक्षक को मूल विद्यालय में न लौटा कर अन्य शिक्षक को समायोजित कर दिया
जो कि शासन ओर सरकार की नीतियों के विरुद्ध है
जिसके संदर्भ में आज राष्ट्र वादी शिक्षक महासंघ के जिला अध्यक्ष कीर्ति पाल सिंह टाइगर द्वारा पीड़ित शिक्षकों के साथ समायोजन नियमावली के बिंदुओं को उजागर कर बीएसए कार्यालय का घेराव किया।
जिसमें अनिल शर्मा ,विजय सिंह , देवेंद्र चाहर,अजय चौधरी,अशोक जादौन,मोनिका सिंह, सुनीलकुमार, धीरज प्रताप, प्रेरणा दीक्षित, शबनम खान, मीणा भारती, प्रतिभा रानी, नंदू यादव, प्रमिला, रूबी शर्मा, श्यामसुंदर भाटिया, ओमवीर सिंह, हवलदार सिंह, स्नेहलता, उपमा चौहान, प्रतिभा,राधा यादव अन्य दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल





