फतेहाबाद/आगरा: नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर गुरुवार को ग्राम बमरौली कसियाई के बीच हर वर्ष की भांति दो वर्गों में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहा और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया।
प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में छतरियापुरा निवासी रामू पुत्र अमर सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं अहीरपुरा निवासी नरेंद्र पुत्र भगवान सिंह द्वितीय तथा ककरीली निवासी रजनीश पुत्र बिशम्बर सिंह तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में राहुल पुत्र आधार सिंह ने प्रथम, रवि पुत्र भूरी सिंह ने द्वितीय तथा सुदामा पुत्र हरिश्चंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान पाने वालों को मोटरसाइकिल हेलमेट, द्वितीय स्थान पर रहने वालों को स्कूल बैग तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को स्टील लंच बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी विजेताओं को महान धनुर्धर वीर एकलव्य जी की प्रतिमा से युक्त नववर्ष 2026 का कैलेंडर भेंट कर साफा बांधकर सम्मानित किया गया।
दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भूरी सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हिम्मत सिंह, पीतम सिंह (अध्यापक), सुनील कुमार, उदय राज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





