फतेहाबाद/आगरा: निबोहरा थाना क्षेत्र के गांव नेहरे का पूरा में नववर्ष की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब दो वर्षीय मासूम बच्ची उपासना की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार उपासना घर के आंगन में खेल रही थी। खेलते-खेलते वह घर के पास रखी पानी से भरी नाद (हौद) के पास पहुंच गई। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नाद में गिर गई। परिजनों को जब तक घटना की जानकारी हुई, तब तक काफी देर हो चुकी थी।परिजन आनन-फानन में बच्ची को नाद से बाहर निकालकर बचाने का प्रयास करते रहे, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
मासूम की मौत से पिता विनोद कुमार और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।नववर्ष के दिन जहां गांव में खुशियों और उत्साह का माहौल था, वहीं इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। ग्रामीणों ने परिवार को ढांढस बंधाया और घटना को अत्यंत दुखद बताया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





