आगरा: नए साल की शुरुआत में ही आगरा में साइबर ठगों ने बड़ा खेल खेला है। शहर में दो अलग-अलग मामलों में ठगों ने ऑनलाइन कमाई के लालच में लोगों को फंसाकर कुल 36 लाख रुपये की ठगी कर डाली। पूरी साजिश टेलीग्राम ऐप के जरिए रची गई, जहां छोटे-छोटे टास्क और प्रोडक्ट रिव्यू के बदले मुनाफा दिखाकर पहले भरोसा जीता गया, फिर लाखों रुपये ऐंठ लिए गए।
पहला मामला: आवास विकास की महिला से 12 लाख की ठगी
आवास विकास सेक्टर-12 की एक महिला को टेलीग्राम पर प्रोडक्ट रिव्यू और ऑनलाइन टास्क पूरा करने का ऑफर मिला। ठगों ने शुरुआत में कुछ छोटे पेमेंट करके भरोसा दिलाया। लेकिन जब महिला ने अपना मुनाफा और निवेश निकालने की कोशिश की, तो अलग-अलग बहाने बनाकर बार-बार पैसे जमा करवाए गए। इस तरह महिला से करीब 12 लाख रुपये ठग लिए गए।
दूसरा मामला: बाह क्षेत्र के युवक से 24 लाख की ठगी
आगरा के बाह क्षेत्र के एक युवक को भी टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर आसानी से कमाई का झांसा दिया गया। शुरू में छोटी रकम मिलने से भरोसा हुआ और युवक ने ज्यादा निवेश किया। लेकिन बाद में टास्क पूरा करने और मुनाफा निकालने के नाम पर ठगों ने उससे कुल 24 लाख रुपये ऐंठ लिए।
दोनों पीड़ितों की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना, आगरा में FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच में पता चला है कि ठग अंतरराज्यीय या विदेशी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। टेलीग्राम अकाउंट्स, बैंक खातों और डिजिटल ट्रांजैक्शन्स की गहन जांच चल रही है।





