फतेहाबाद/आगरा: विगत रविवार की मध्यरात्रि करीब 12:30 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 2+00 पर आगरा से लखनऊ की ओर जाने वाली लेन में एक कार और टेम्पो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में टेम्पो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कार सवार सभी लोग सुरक्षित रहे।
जानकारी के अनुसार कार चालक मेघना सिंह पुत्री गणेश राम, निवासी सी-173 सेक्टर 71 थाना गौतम बुद्ध नगर नोएडा, अपनी बहन सुलेखा कुमारी और बहन के बेटे रणवीर के साथ नोएडा से पटना जा रही थीं। इसी दौरान गलत साइड से आ रहे टेम्पो, जिसे दिलीप पुत्र अशोक निवासी टूंडला फिरोजाबाद चला रहा था, कार से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
सूचना मिलते ही यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी सुधीश शुक्ला तथा बमरौली कटारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल टेम्पो चालक को एंबुलेंस के माध्यम से एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भिजवाया। कार में सवार सभी लोगों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





