आगरा: निवेश के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में कमला नगर निवासी कारोबारी आदित्य राज शर्मा के साथ एक करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शातिर ठगों ने भरोसे का फायदा उठाकर पीड़ित की जिंदगी भर की कमाई पर हाथ साफ कर दिया।
आरोपियों दुर्गेश (पीड़ित का परिचित) और जयपुर निवासी सोनू ने अगस्त 2025 में इलेक्ट्रॉनिक एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट कारोबार में बड़ा मुनाफा देने का लालच दिया। खुद को बड़े बिजनेसमैन बताकर उन्होंने फर्जी दस्तावेज दिखाए और शुरुआत में कुछ रकम लौटाकर भरोसा जीता।
पीड़ित ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से एक खाते में 19.50 लाख, दूसरे में 60 लाख और कई बार नकद रकम दी – कुल एक करोड़ से अधिक। लेकिन जैसे ही बड़ी रकम गई, भुगतान बंद हो गया। पैसे मांगने पर बहाने, फिर जान से मारने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकियां मिलीं।
पीड़ित को शक है कि यह संगठित गिरोह का काम है, जो पहले भी कई लोगों को ठग चुका है। थाने में शिकायत पर सुनवाई न होने से मजबूरन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर सिकंदरा थाने में धोखाधड़ी, साजिश और धमकी की धाराओं में FIR दर्ज हुई। पुलिस अब जांच में जुटी है। उम्मीद है कि जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे और गिरोह का पर्दाफाश होगा।





